रूपेश सिंह हत्याकांड मामले में पप्पू यादव ने पूर्णिया के डीएम पर लगाए संगीन आरोप

0
pappu yadav

पटना: बिहार के पटना में इंडिगो के स्टेशन हेड ( Indigo Station Head ) रूपेश कुमार सिंह हत्याकांड को लेकर पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है. पप्पू यादव ने आरोप लगाया है कि बिहार के एक डीएम ने पूर्णिया में 70 आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को लाइसेंस दिया गया है. इस डीएम और रूपेश सिंह में क्या सम्बन्ध है, इसकी जांच होनी चाहिए. साथ ही लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में बड़े पैमाने पर ठेकेदारी में दखलअंदाजी के कारण रूपेश सिंह की हत्या तो नहीं हुई है उसकी भी जांच होनी चाहिए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पप्पू यादव ने कहा कि दरभंगा में नहरों के निर्माण में होने वाली ठेकेदारी में रूपेश की संलिप्तता को भी हत्याकांड से जोड़कर देखा जाना चाहिए. पप्पू यादव ने सभी आईएएस को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और रूपेश सिंह हत्याकांड की जांच CBI से कराने की सरकार से मांग की है. जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि शराब और बालू से अवैध संपत्ति खड़ा करने वालों की 3 महीने के अंदर सरकार संपत्ति की जांच कराएं और ईडी से इन सभी की संपत्ति को जप्त करवाने की भी करवाई करें.

पप्पू यादव ने रीगा चीनी मिल को अविलंब खोलने और सरकार से इस मिल के लिए 60 करोड़ रुपये आवंटित करने की भी मांग की है. मालूम हो कि पटना में इंडिगो के स्टेशन हेड रूपेश सिंह की हत्या के पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक इस केस में खाली हैं. राजधानी पटना में हुई इस हाई प्रोफाइल घटना के बाद पुलिस और नीतीश कुमार के शासन पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं.