महाराजगंज 81 वीं जयंती पर याद किये गए स्व सांसद उमाशंकर सिंह

0

जनायक के नाम से जाने जाते थे उमाशंकर बाबु: स्वामी

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमण्डल मुख्यालय स्थित अनुग्रह नारायण उमाशंकर सिंह महिला महाविद्यालय में रविवार को  स्व सांसद उमाशंकर सिंह की जयंती मनाई गयी. इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार सहित गणमान्य लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पण किया .इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो सुबोध कुमार सिंह ने की . कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा नेता जितेन्द्र स्वामी  ने कहा कि स्व  उमाशंकर सिंह  ने महाराजगंज क्षेत्र से ही अपनी राजनीतिक सफर  शुरू की.पाच बार विधायक के रूप में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये. क्षेत्र में  कई विघालय, महाविद्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र   की स्थापना कर एक किर्तिमान स्थापित किया.

लॉकप्रिय को ले, लोग प्यार से नेता जी भी कहा करते थे .क्षेत्र के एक एक लोग से उनका संबंध परिवार जैसा था. क्षेत्र के लोग नेता जी को जननायक की उपाधि दी थी , नेता जी भी जनता के आशीर्वाद को बड़ी अहमियत देते थे . वे हमेशा क्षेत्र के विकास के बारे में सोचते रहते थे. कार्यक्रम को पूर्व प्रमुख इम्तियाज अहमद, प्राचार्य प्रो दिनेश्वर सिंह,प्रो अलख देव सिंह, प्रो प्रमीत कुमार सिंह, प्रो अलखदेव सिंह, प्रो मनोज वर्मा,प्रो राम उदार सिंह,प्रो सुनील कुमार महतो, प्रो उपेन्द्र सिंह,प्रो सुलेखा सिंह,प्रो विजय कुमार त्यागी, आदि  ने साभा को संबोधित किया मौकेबपर  हरेन्द्र सिंह,पुनम कुमारी,किरण कुमारी,सुमन कुमारी,मुन्ना कुमार सिंह, शंभु  मांझी,रामप्रवेश, तारकेश्वर सिंह,चुनु सिंह,ग्लोबल पाठशाला के निदेशक विकास कुमार सिंह,अमरजीत सिंह, योग प्रचारक अंगद कुमार,अरविन्द स्वामी, शंभु सिंह, हरेंद्र सिंह, कौशलेंद्र कुमार, इंदु कुमारी,तारकेश्वर सिंह, चुनचुन सिंह, शैलेश पांडेय, रामप्रवेश साह आदि उपस्थित थे . महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गाना गाया.