सिवान-बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ का पचरुखी प्रखंड इकाई का गठन

0

परवेज अख्तर/सिवान: बुधवार को नया प्राथमिक विद्यालय दारोगाहाता के प्रांगण में बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई पचरुखी की बैठक की गई।जिनमें पचरूखी प्रखंड इकाई का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से क़ैसर अब्बास नया प्राथमिक विद्यालय दारोगाहाता को प्रखंड अध्यक्ष और प्रदीप राम मध्य विद्यालय महुआरी को प्रखंड सचिव बनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नया प्राथमिक विद्यालय बभनौली के प्रभारी प्रधानाध्यपक सचिदानंद प्रसाद ने की। उन्होंने संगठन के महत्व पर अपना विचार रखा। बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ,शाखा सिवान के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पटना में Tet पास अभियर्थियों द्वारा जो आंदोलन किया जा रहा है उनके मांग का हम समर्थन करते हैं। सरकार द्वारा उनपर हुए लाठीचार्ज की हम निंदा करते हैं।सरकार के इस रवैये से स्पष्ट पता चल रहा है कि सरकार प्रदेश के सभी प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को सुधारना नहीं चाहती है। जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद ने सभी शिक्षकों के वेतन नियमित हो और ससमय उसका भुगतान हो की मांग की एवं साथ ही साथ सरकार से मांग करते हुए कहा कि विभिन्न स्तरों के विद्यालयों में रिक्त पड़े शिक्षकों के सीट को अविलंब भरा जाय। कार्यक्रम में जिला संयुक्त सचिव इरफान अली, संजय कुमार सिंह ,योगेंद्र कुमार,विकास कुमार और शैलेन्द्र कुमार पंडित उपस्थित रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali