छपरा: मशरक गोढना स्टेडियम में आयोजित चौहान किक्रेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच पर सहवा नवादा ने विजय प्राप्त कर फाइनल कप पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मैच बेन छपरा बनाम सहवा नवादा के बीच खेला गया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जिला पार्षद पुष्पा सिंह, सोनौली मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार, भाजपा मंडल संयोजक बीरबल प्रसाद, किसान मोर्चा महामंत्री रविरंजन सिंह उर्फ मंटू, मुन्ना सिंह, अमरनाथ सिंह, चंचल सिंह समेत आधा दर्जन गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मौके पर मुख्य अतिथि जिला पार्षद पुष्पा सिंह ने टास कराकर खेल की शुरुआत कराई जिसमें सहवा नवादा की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर के मैच में 132 रनों का लक्ष्य रखा।वही जबाबी पारी खेलते हुए बेग छपरा की टीम 12 ओवर में मात्र 77 रन ही बनाकर ऑल आउट हो गई। फाइनल मैच के कप पर सहवा नवादा ने कब्जा जमा लिया।
मैंने ऑफ द मैच विजेता टीम के मिथलेश कुमार को बैट और मैन ऑफ द सीरीज उप विजेता टीम के राकेश यादव को रेंजर साइकिल दिया गया।मौके पर मुख्य अतिथि महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि खेल को हमेशा भाईचारे की भावना से खेलना चाहिए। ग्रामीण इलाकों में खेल से लड़कों का जीवन स्वस्थ होता है। वही ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा होने के साथ प्रतिभा भी सामने आती हैं।इस तरह के आयोजन के लिए आयोजनकर्ता बधाई के पात्र हैं।जिला पार्षद पुष्पा सिंह ने कहा कि युवा अवस्था में खेलकूद जरूरी है। खेल से शारीरिक औऱ मानसिक दोनों रूप से विकास होता है व रोजगार के अवसर भी प्राप्त होते हैं। इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण है । मौके पर दिग्विजय सिंह, चंचल सिंह मौजूद रहे।