सिवान के हसनपुरा में गुरु गोविंद सिंह जयंती मनी

0

परवेज अख्तर/सीवान:
जिले के हसनपुरा प्रखंड के संबंधित सभी प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों में बुधवार को सिखों के 10 वें गुरु गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनाई गयी. वहीं उनके तैल चित्र पर शिक्षकोंं ने पुष्प अर्पित कर उनकी जयंती मनाई गयी. इस दौरान शिक्षकोंं ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन के माध्यम से दूसरों के लिए एक मिसाल कायम की. वो हमेशा ही धार्मिकता और समानता के लिए खड़े रहे. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, गुरु गोविंद सिंह की जयंती हर साल दिसंबर या जनवरी में पड़ती है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हालांकि, गुरु की जयंती का वार्षिक उत्सव नानकशाही कैलेंडर के अनुसार होता है.मान्यता के अनुसार, यह इनकी 354 वीं जयंती है. खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह का जन्म पटना में हुआ था. इस अवसर पर मध्य विद्यालय धनवती में एचएम परवेज अशरफ, शिक्षकोंं में मोहम्मद निजामुद्दीन, जयप्रकाश राम, संजीव कुमार, प्रवीन श्रीवास्तव, बबन यादव मध्य विद्यालय सहुली के एचएम मोहम्मद निजामुद्दीन सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे.