सीएलएफ कार्यालय के सभागार में प्रशिक्षण लेती बकरी पालक जीविका दिदिया
सीवान : जीविका परियोजना के सीएलएफ कार्यालय के सभागार में बकरी पालक जीविका दीदियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को शुरू हुआ.बकरी पालक जीविका दीदियों को प्रशिक्षण देने के लिये दूसरे जिले से तीन प्रशिक्षक जीविका दिदिया आयी है और प्रशिक्षण दे रही है.गुठनी जीविका परियोजना के तत्वाधान में सरकार की सतत जीविकोपार्जन योजना कार्यक्रम के तहत प्रखण्ड की चयनित अत्यंत गरीब जीविका दीदियों को बकरी पालन के लिये बकरी पालन क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत विधिवत प्रशिक्षण दिया जा रहा है.बीपीएम आमोद कुमार शर्मा ने बताया प्रखण्ड की चयनित कुल 98 अत्यंत गरीब जीविका दीदियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाना है जिसको पांच बैच में विभक्त कर बीस बीस दीदियों का ग्रुप बनाया गया है.प्रशिक्षक मधु देवी,सविता देवी तथा किरण ने बताया बकरी पालक महिलाओं को बकरियों में होने वाले रोग और उसके उपचार,रख रखाव एवं सफाई,खान पान की जानकारी सहित उससे ज्यादा लाभ कमाने के गुण सिखाये जा रहे है.बकरियों में होने वाला घटैठा,पीपीआर,चेचक,डायरिया तथा अफरा जैसे प्रमुख रोग से बचाव के उपाय बताये जा रहे है.