- मोहम्मद शाहिद को मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया
- खेल प्रेमियों से खचाखच भरा हुआ था ग्राउंड
परवेज़ अख्तर/सिवान:
सिवान जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के जगतपुर बलथरी गांव के खेल मैदान में गुरुवार को फाइनल रोमांचक मैच सुल्तानपुर व डुमरा के बीच खेला गया। सर्दी के मौसम में गर्मी का एहसास दिला देने वाला रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन स्थानिये जिला पार्षद सह समाजसेवी श्रीमती मेनका रमन, राजद के वरिष्ठ लीडर सह प्रखंड अध्यक्ष समीउल्लाह सिद्दीकी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस दौरान डुमरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाएं।
इसके जवाब में उतरी सुल्तानपुर की टीम ने मात्र 14 ओवर में 3 विकेट खो कर 229 रन बनाकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। वहीं विजेता टीम के मोहम्मद शाहिद ने 115 रन बनाकर शानदार पारी खेला, मोहम्मद शाहिद को मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। विजेता टीम को एक बड़ा कप और पुरस्कार से सम्मानित मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। आयोजित मैच के मुख्य अतिथि जिला पार्षद मेनका रमन थीं। इस मौके पर भावी जिला परिषद प्रत्याशी सद्दाम हुसैन, सरपंच योगेंद्र यादव, पवन सिंह, जिंदा महतो, क्यामुद्दीन, मो.रकीब,एजाज अहमद, जहांगीर अली एवं सैकड़ों की तादाद में खेल प्रेमी मौजूद रहे।