परवेज अख्तर/सिवान:
किसान संघर्ष समन्वय समिति ने गुरुवार को बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष किसान महापंचायत का आयोजन किया. जिसमे मोदी सरकार द्वारा लाये गए तीन किसान विरोधी कानून को वापस लेने के लिए आवाज बुलंद की गई. साथ ही दस प्रस्ताव पारित कर राज्य व केंद्र सरकार के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. आशिफ को सौंपा गया.
विज्ञापन
ज्ञापन में किसान विरोधी तीनों कानूनों को वापस लेने, किसानों द्वारा पराली जलाने पर दंडात्मक कारवाई नही करने, किसानों की कर्ज माफी समेत दस प्रस्ताव शामिल है. मौके पर राजेन्द्र सिंह, तारकेश्वर यादव, सुरेंद्र तिवारी, पूर्व जिला पार्षद रामायण सिंह, रेणु यादव, देवीलाल शर्मा, रविन्द्र सिंह, रामाशंकर यादव, अच्छेलाल प्रसाद, बृजकिशोर राय, रामसखी, ललन प्रसाद, बागेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे.