गोपालगंज: जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के लुहसी गांव में यूपी पुलिस द्वारा विदेश भेजने के नाम पर किए गए धोखाधड़ी मामले में एक अभियुक्त के घर पर पहुंचकर न्यायालय द्वारा जारी धारा 82 का नोटिस चिपकाया गया। बताया जा रहा है कि यूपी के महाराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के पुरैना खंडी चौरा गांव निवासी रोज दिन से विदेश भेजने के नाम पर उचकागांव थाना क्षेत्र के लुहसी गांव निवासी रामप्रवेश सिंह के बेटे सुजीत कुमार सिंह के द्वारा लगभग तीन वर्ष पहले पासपोर्ट और एक लाख चालीस हजार रुपए लिए गए थे। परंतु इसके बावजूद भी काफी दिनों तक जब सुजीत कुमार सिंह द्वारा रोज दिन को विदेश नहीं भेजा गया तो रोज दिन के द्वारा सुजीत कुमार सिंह से अपने दिए हुए रुपए और पासपोर्ट की मांग की जाने लगी। वही पासपोर्ट और रुपए वापस नहीं मिलने पर रोज दिन के द्वारा लुहसी गांव निवासी सुजीत कुमार सिंह के विरुद्ध वर्ष 2019 में घुघली थाने में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें कई बार यूपी पुलिस द्वारा छापेमारी करने के बावजूद भी आरोपी सुजीत कुमार सिंह अभी तक फरार चल रहा था। इस दौरान शुक्रवार के दिन उचकागांव थाने के एसआई इंद्रभूषण कुमार के साथ दल बल के साथ पहुंचकर घुघली थाने के उप निरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता, हेड कांस्टेबल अजय कुमार मिश्र, बलिराम यादव व प्रवीण सिंह के द्वारा लुहसी गांव स्थित आरोपी के घर पर पहुंचकर न्यायालय द्वारा जारी धारा 82 की नोटिस को आरोपित के घर पर चिपकाया गया। इस दौरान उप निरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता ने कहा कि यदि समय रहते आरोपी द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया गया तो जल्द ही यूपी पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई करेगी।
गोपालगंज: लुहसी में यूपी पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी के घर चिपकाया नोटिस
विज्ञापन