परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के भीखमपुर पंचायत के नया प्राथमिक विद्यालय साहेब राय के टोला का जीर्णोद्धार भवन का उद्घाटन रसोइया छठु राय ने फीता काट कर किया.विद्यालय के भवन का जीर्णोद्धार जिला पार्षद सुशील कुमार डब्ल्यू के अनुशंसा पर 15वीं वित्त से 06 लाख रुपये से अधिक राशि के लागत से किया गया है.विद्यालय का भवन जर्जर हो गया था जिसके निर्माण के लिए स्थानीय लोग तथा विद्यालय के शिक्षकों के मांग पर जीर्णोद्धार कराया .इस अवसर पर जिला पार्षद श्री डबलू ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए पांच वर्षों में लगातार कार्य किए है जिसका नतीजा सबके सामने है.
आगे जनता मौके देगी तो इससे बेहतर कार्य करने का प्रयास करूंगा.विद्यालय के जीर्णोद्धार होने पर स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की.इस मौके पर पूर्व मुखिया हनीफ अंसारी,श्रीभगवान राय,बिजली राय,सिंगार राय,शाहिद अंसारी,प्रभारी प्रधानाध्यापक रामयोध्या सिंह,हजरत अली,रिंकी कुमारी, अबुल कलाम आजाद,कमल हसन,शिवनाथ राय,महंथ राय,अछूत राय,जाकिर हुसैन, लौटन राय,रामेश्वर राय आदि उपस्थित रहे.