परवेज़ अख्तर/सिवान:
पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों पर हुये लाठीचार्ज के ख़िलाफ़ छात्र संगठन आइसा के कार्यकर्ताओं ने गुठनी चौराहे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.आइसा प्रखण्ड अध्यक्ष इन्द्रजीत कुशवाहा के नेतृत्व में आइसा कार्यकर्ता नीतीश-मोदी शर्म करो,रोजगार मांगने पर लाठी चलाना बन्द करो,लाठी गोली की सरकार मुर्दाबाद सहित कई नारे लगाते हुये मुख्यालय का भ्रमण कर गुठनी चौराहा पहुचे और मुख्यमंत्री के पुतले जलाकर प्रदर्शन किया.
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आइसा के राष्ट्रीय कार्यकरणी सदस्य विकास यादव ने कहा शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों पर भाजपा-जदयू सरकार द्वारा बर्बर लाठीचार्ज की घटना की निंदा करते हुए कहा कि अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर स्कूलों में योगदान की गारंटी करवाने की बजाए सरकार लाठी-गोली की भाषा बोल रही है.
उन्होंने कहा कि विगत विधानसभा चुनाव में जब एनडीए गठबंधन को अपनी हार सुनिश्चित दिखलाई पड़ने लगी थी तो उसने 19 लाख रोजगार देने का वादा किया लेकिन सत्ता में आते ही सरकार अपने वादे से मुकर गयी और रोजगार मागने पर दमन का रूख अख्तियार कर रही है. इस मौके पर धनु कुमार,राज चौहान,महम्मद अली,मंटू पासवान,बड़े यादव,धनेंद्र सिंघानिया,शैलेश साह रंजीत,आदि लोग मौजूद रहे.