परवेज अख्तर/सिवान :- शहर स्टेशन रोड़ में गुरुवार को सीएमएस कर्मी से हुए 9.5 लाख की लूटकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सूत्रों की माने तो पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लूट की रकम बरामद कर ली गई है। हालांकि पुलिस ने कितना रुपया बरामद किया है, इसकी सही जानकारी नहीं मिल सकी है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में पुलिस सोमवार को जानकारी देगी। पुलिस सूत्रों की माने तो एसआईटी सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर अपराधियों के गिरेबान तक पहुंच गई है। इस मामले में पुलिस ने करीब आधा दर्जन युवाओं को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी की थी। इसमें गोरेयाकोठी और जीबीनगर इलाके से भी कुछ युवाओं को पुलिस उठा कर थाने लाई थी। गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे सीएमएस कर्मी मुकेश कुमार को अपराधियों ने गोली मार कर उनके पास से 9 लाख 59 हजार 540 रुपए लूट लिए थे। मुकेश कुमार श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंश कंपनी का पैसा बैंक में जमा करने के लिए ऑटो से जा रहे था। इसी बीच ऑटो को ओवरटेक कर बाइक सवार दो अपराधियों ने मुकेश को ऑटो से खींच कर उन्हें गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे। घायल मुकेश का इलाज गोरखपुर में चल रहा है। जहां उसकी स्थिति में काफी सुधार बताया जा रहा है।
सीएमएस कर्मी लूट कांड में पुलिस को मिली सफलता
विज्ञापन