सिवान में गृह रक्षक की परीक्षा में 6327 अभ्यर्थी हुए शामिल

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अंतर्गत बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में सिपाही के पद पर नियुक्ति/चयन हेतु रविवार को शहर के 21 केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष व कदाचारमुक्त वातावरण में लिखित परीक्षा संपन्न हुई। कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए जारी किए गए निर्देशों के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया गया। निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा केंद्रों के मुख्य गेट पर ही अभ्यर्थियों को शारीरिक दूरी का अनुपालन कराते हुए उनकी थर्मल स्क्रीनिग कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया जा रहा था। बिना मास्क लगाए परीक्षार्थियों को मास्क देकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही थी। परीक्षा एक पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई। जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लिखित परीक्षा में जहां कुल 8894 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, वहीं 6327 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। जबकि 2567 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। वहीं दो अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित करते हुए परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इस्लामिया हाईस्कूल केंद्र व आदर्श वीएम मध्य विद्यालय से नकल के आरोप में एक-एक परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

 परीक्षा केंद्रों पर थी पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक, जोनल दंडाधिकारी-सह-गश्त दल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। परीक्षा कक्ष के अंदर किसी भी प्रकार की लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाइड रूप, बैग, मोबाइल फोन, ब्लू टूथ, वाट्सएप, कैलकुलेटर या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं थी। इसकी जांच वीक्षकों द्वारा परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान की जा रही थी। 2567 अभ्यर्थी परीक्षा में रहे अनुपस्थित : बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में सिपाही के पद पर नियुक्ति को ले आयोजित लिखित परीक्षा में 2567 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।

प्राप्त जानकारी के साथ डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल कंधवारा केंद्र पर 888 में 264, संघमित्रा पब्लिक स्कूल कनिष्क बिहार केंद्र पर 744 में 204, डॉन बास्को हाईस्कूल बैशाखी केंद्र पर 720 में 200, जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज केंद्र पर 696 में 207, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता केंद्र गोशाला रोड केंद्र पर 624 में 165, दिल्ली पब्लिक स्कूल, उखई आंकोपुर केंद्र पर 600 में 175, डीएवी हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कॉलेज केंद्र पर 480 में 140, इकरा पब्लिक स्कूल, हक नगर सुरापुर केंद्र पर 456 में 141, इमानुअल मिशन हाईस्कूल, हरदिया मोड़ केंद्र पर 432 में 134, डीवीएम पब्लिक स्कूल, पकवलिया ढाला, कंधवारा केंद्र पर 408 में 104, राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज केंद्र पर 384 में 109, ब्रजकिशोर डीएवी पब्लिक स्कूल, श्रीनगर केंद्र पर 384 में 100, इस्लामिया हाईस्कूल, पुरानी किला केंद्र पर 360 में 117, वीएम हाईस्कूल सह इंटर कॉलेज केंद्र पर 360 में 93, महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर, महावीरपुरम, मखदुम सराय केंद्र पर 288 में 79, आदर्श वीएम मध्य विद्यालय, जेपी चौक केंद्र पर 240 में 65, महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, माधवनगर, महादेवा केंद्र पर 240 में 89, डीएवी मध्य विद्यालय केंद्र पर 192 में 59, आर्य कन्या उच्च विद्यालय, स्टेशन रोड केंद्र पर 168 में 57, ब्रजकिशोर हाईस्कूल, श्रीनगर केंद्र पर 168 में 52 तथा दाउद मेमोरियल उर्दू ग‌र्ल्स हाईस्कूल, तेलहट्टा बाजार केंद्र पर 62 में 14 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहें।