परवेज अख्तर/सिवान : शहर के जेपी चौक रजिस्ट्री कचहरी रोड स्थित आराध्य चित्रकला संस्था में तीन दिवसीय मधुबनी कला एवं लिपन कला का निश्शुल्क प्रशिक्षण का उद्घाटन पेंटिंग बना कर दिल्ली के प्रख्यात कलाकार धर्मेंद्र शर्मा ने किया। मधुबनी के चर्चित चित्रकारों जैसे गंगा देवी, यमुना देवी, सीता देवी, चंद्रकला देवी, बउवा देवी, गोदावरी दत्त, अंबिया देवी आदि के बने चित्र भी छात्रों के बीच रखे गए और उनकी बानी पेंटिंग के शैलियों को बारीकियों से से जानकारी दी गई। मधुबनी चित्रकार सुष्मिता कुमारी द्वारा इस कला को सिखाया जा रहा है। साथ ही विलुप्त हो रही लिपन काला को भी छात्रों के बीच रखा गया। आराध्या चित्रकला के संचालक युवा चित्रकार रजनीश कुमार ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज में कला के प्रति लोगों को जागृत करना है और विलुप्त हो रही लोक कला को पुनः स्थापित कर व्यवसाय से जोड़ना है, ताकि लोग आत्मनिर्भर हो सकें। उन्होंने कलाकारों से अनुरोध किया कि आप ज़हां भी किसी संस्थान से जुड़े हो या नहीं आप लोग बिहार की पारंपरिक कलाओं जैसे मधुबनी, मंजूषा, सुजनी, सिक्की आदि का शिवर लगाएं और लोगों को सिखाएं। कैंप में भाग लेने वाले कलाकारों में पूर्णिमा, सृष्टि, शालू, श्वेता, प्रिया, दीक्षा, रोज, अभिषेक, सुमित, काजल, खुशी, ममता, आराध्या, पूजा, दीक्षा, उमा, राज, प्रिया शाइस्ता परवीन, शगुफ्ता परवीन, काजल गोस्वामी, अंजली, लेबा, माही कुमारी, सुधा, प्रीति आदि उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
तीन दिवसीय निशुल्क मधुबनी कला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
विज्ञापन