परवेज़ अख्तर/सिवान: चैनपुर में शुक्रवार को बढ़ते ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया.इस मौके पर छात्रों ने कहा की गरीबों की सेवा सबसे बड़ी सेवा है. गरीबों को दिया गया दान सबसे बड़ा दान है. सर्दी के मौसम में अगर किसी गरीब को गर्म कपड़े दान किए जाएं, तो इसका खूब पुण्य प्राप्त होता है. चैनपुर के नौजवान युवको ने गरीब, असहायों में 50 से अधिक कंबल का वितरण किया, छपरा रोड स्थित दलित बस्ती परिसर में कंबल वितरण करने के बाद भानु कुमार सोनी ने कहा कि मानव कल्याण से बड़ा कोई धर्म नही है. जरूरत मंदों की मदद करना ही मानवता की सच्ची सेवा है.ठण्ड के मौसम मे गर्म कपडों से वंचित को समाज के हर तबके की मदद करना चाहिये,इस मौके पर राहुल,सागर गुप्ता,मोहित सोनी,रवि कुमार गुप्ता,सुनील सोनी,सूरज,भानु कुमार सोनी,मो सेराज समेत कई लोगो का योगदान रहा.
चैनपुर बाजार में छात्रों ने आपसी सहयोग से जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण
विज्ञापन