परवेज अख्तर/सिवान: हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित यक्ष्मा पर्वेक्षक नीतू कुमारी द्वारा शनिवार को यक्ष्मा सघन खोजी अभियान के तहत उसरी बुजुर्ग व गायघाट पंचायत में डोर टू डोर जाकर कुष्ठ रोगियों को चिंहित किया गया. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं व फेस्लीटेटर के साथ कुल 96 घरों में जाकर संपर्क किया गया. इस दौरान छह लोग संदिग्ध मिले. जिसका जांच कर पता किया जायेगा कि कुष्ठ रोग का लक्षण है या नहीं.यह अभियान 27 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा. यक्ष्मा पर्वेक्षक ने बताया कि इस यक्ष्मा सघन खोजी अभियान के तहत मात्र एक कुष्ठ रोगी की खोज की गयी है. मौके पर आशा फेस्लीटेटर मुन्नी देवी, लाडली बेगम के अलावे नीतू देवी,पुनिता व साबित्री देवी आदि आशा उपस्थित रहे.
विज्ञापन