कलश यात्रा की शोभा बढ़ाने के लिए हाथी- घोड़े को किया गया था शामिल
परवेज़ अख्तर/सिवान: शहर के नखास चौक स्थित काली मंदिर में आयोजित सात दिवसीय चंडी महायज्ञ को लेकर काली मंदिर परिसर से जल भराई के लिए कन्याओं द्वार भव्य कलश यात्रा रविवार को निकाली गई .सात दिवसीय आयोजित कलश यात्रा में 500 की संख्या में कलश यात्री के अलावा सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु शामिल हुए. कलश यात्रा मंदिर परिसर से कलक्टरी पोखरा जल भराई के लिए पहुंचा. जहां विद्वान पंडितों के भारी मंत्रोचारण के बीच कलश में जल भराई की गई .वहीं जल लेकर यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: यज्ञ मंडप में पहुंचा . जलयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का उत्साह देखते बन रहा था, जो जय श्री राम एवं जय माता दी के जयघोष करते आगे बढ़ रहे थे.श्रद्धालुओं के उत्साह व जयघोष से कड़ाके की ठंढ सुहानी प्रतीत हो रही थी. यज्ञ समिति के अध्यक्ष राजेश अनल ने बताया कि यज्ञ में दिन में शत चंडी का पाठ एवं रात्रि में संत विद्वानों का प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित है, जो लगातार सात दिनों तक शतस्वरूपा माता के दरबार में श्रद्धा भाव से चलेगा .