छपरा: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित किक्रेट टूर्नामेंट में सारण ने चम्पारण को हराया

0

छपरा: जिले के मशरक थाना पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में खेलों के माध्यम से खेलों का आयोजन कर लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिसके तहत चांद बरवा खेल मैदान पर सारण और चम्पारण की टीम के बीच किक्रेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। किक्रेट टूर्नामेंट आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रशिक्षु डीएसपी कुमार चंदन, मुखिया संघ अध्यक्ष व पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह,उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन,बहरौली मुखिया अजीत सिंह,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बीरबल प्रसाद, सोनौली मुखिया प्रत्याशी इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू,दुरगौली मुखिया प्रत्याशी व समाजसेवी रमेश सिंह,मधु सिंह,शिक्षक नेता संतोष सिंह, एक्स सर्विस मैन कैंटिन संचालक रंजन कुमार सिंह, कवलपुरा मुखिया प्रत्याशी दिनेश कुमार सिंह, पूर्व मुखिया छोटा संजय, पवन सिंह ने सारण के कैप्टन कुंदन सिंह और चम्पारण के कैप्टन समेत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और टांस करके खेल की शुरुआत करायी गयी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चम्पारण की टीम ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर के मैच में 9 विकेट गंवाकर 137 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जबाबी में पारी खेलते हुए सारण की टीम ने 11 ओवर में ही 3 विकेट गंवाकर 139 रन बनाकर विजेता कप पर कब्जा जमा लिया। मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के राजा को दिया गया। जीते हारे सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया साथ ही सड़क सुरक्षा सप्ताह में विशेष पुरस्कार में हैमलेट पुरस्कार में दिया गया। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी कुमार चंदन ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर यातायात नियमों की जागरूकता के लिए इतना बढ़िया आयोजन किया गया जिसमें लोगों में यातायात नियमों के जागरूकता पैदा हों।वही थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि सड़क पर हो रही दुर्घटना में अधिकांश घायलों की मौत बिना हेमलेट और नशे में होने से होती है।आप सभी की सुरक्षा के लिए बिहार पुलिस सदा दिन हो या रात हमेशा तत्पर हैं।इस ठंड की मौसम में रात्री में सड़कों पर गश्ती के दौरान देखा जा सकता है कि लोग बिना हेमलेट के सवारी कर रहे हैं उनसे निवेदन है कि आपकी रक्षा ही हमारा ध्येय है।सभी लोग यातायात नियमों का जरूर ध्यान से पालन करें।