परवेज अख्तर/सिवान:
सारण रेंज के डीआइजी मनु महाराज मंगलवार को सीवान पहुँचे.जहाँ डीआईजी ने पुलिस लाइन में जवानों से गार्ड ऑफ आर्नर लिया और परेड का निरीक्षण किया.जिसके बाद पुलिस लाइन के साथ कार्यालयों का भी निरीक्षण किया. डीआईजी ने सबसे पहले दंगा से निपटने के लिए दंगा नियंत्रण वाहन व वज्र वाहन सहित अन्य वाहनों का निरीक्षण किया.जहां दंगा में जाने वाले वाहनों पर सीसीटीवी के माध्यम से दंगा करने वाले लोगों का वीडियो रिकॉर्ड बनाने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने वाटर कैनन के साथ साथ दंगा नियंत्रण बल का निरिक्षण किया जिसमे माक ड्रिल किया गया. दंगा नियंत्रण बल द्वारा दंगा में होने वाले बल प्रयोगों को दिखाया. डीआईजी ने स्वयं किस तरह से दंगा में शामिल होने वाले लोगों पर नियंत्रण करना है और कैसे आंसू गैस का इस्तेमाल करना है. इसका भी निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपने ही हाथों से जवानों को ट्रेनिंग देते दिखे. यह मनु महाराज का सराहनीय कदम को देखने के लिए पुलिस लाइन में भीड़ एकत्रित हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने शस्त्रगार की निरीक्षण किया जहां हथियारों का रखरखाव का भी जायजा लिया.निरीक्षण के दौरान मनु महाराज ने कहा कि जिले में जो भी घटनाएं हो रही है उस घटना का उदभेदन करना पुलिस का काम है. इसमे किसी की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी, और सीवान एसपी अभिनव कुमार की तारिफ करते हुए कहा की वह कार्यरत हैं और अच्छा कार्य कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को गश्त बढ़ाते हुए जल्द से जल्द सभी आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने का भी निर्देश दिया गया हैं.वही सारण के लोगों को काफी उम्मीदें हैं जिस तरह से पिछले कुछ महीनों से लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही है शायद उस पर लगाम लग सके.निरीक्षण के दौरान एसपी अभिनव कुमार, एसडीपीओ जितेंद्र पांडे ,लाइन डीएसपी संजीव कांत सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.