छपरा: मशरक पीएचसी में 04 फरवरी विश्व कैसर दिवस के अवसर पर ओपीडी में इलाज के लिए आए मरीजों के बीच कैंसर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विद्यार्थी ने मौजूद मरीजों के बीच बताया कि शरीर में कोशिकाओं के समूह की अनियंत्रित वृद्धि कैंसर है। जब यह कोशिकाएं ऊतक को प्रभावित करती है तो कैंसर शरीर के अन्य हिस्से में फैल जाता है। कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है। कैंसर का सही समय पर पता न लगने व समय पर इलाज ने होने के कारण जान जोखिम में पड़ सकती है। कैंसर सामान्यत: स्तन, सरवाईकल, मुंह-गले, लंग, स्टमक में ज्यादा होता है। महिलाओं में स्तन व गर्भाशय कैंसर का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। एहतियात के तौर पर महिलाओं को पेप जांच तथा दो वर्ष में एक बार स्तन जांच मेमोग्राफी मशीन पर अवश्य करनी चाहिए। कैंसर से बचने के लिए अपनी जीवनशैली नियंत्रित करनी होगी।
उन्होंने मरीजों को बताया कि खान-पान पर विशेष ध्यान देना होगा। तंबाकू-शराब का सेवन करने से बचना चाहिए। वजन को नियंत्रित रखना चाहिए और सब्जी, फल को आहार में शामिल करके नियमित व्यायाम करना चाहिए। उन्होंने कैंसर के लक्षण पर भी विस्तार से बताया कि शरीर के किसी भी भाग से मवाद व खून का लम्बे समय तक जाते रहना, लंबे समय गला खराब रहना व सामान्य उपचार पर भी ठीक न होना, खाना निगलने में तकलीफ रहना व खून की उल्टी आना, गुठली या सूजन का उभरना और उसका तेजी से बढ़ना, पेशाब करने में तकलीफ या रुकावट होना और पेशाब में खून आना। लगातार कब्ज बने रहना या लम्बे समय तक पतले दस्त होना खून आना। कैंसर का कारण बन सकता है। मौके फार्मासिस्ट अरबिंद कुमार, अरूण सिंह,प्रभात कुमार, एक्स-रे टेक्निशियन बिनोद कुमार मौजूद रहे।