थावे दुर्गा मंदिर में पर्यटन विभाग के अभियंता पहुंचे
गोपालगंज: एतिहातिक दुर्गा मंदिर परिसर की जीणोद्धार के लिए जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में पटना से पर्यटन विभाग के अभियंता के साथ आर्टिकेस्ट पहुंचे।पटना से आए पांच सदस्यीय टीम ने एसडीओ के साथ पूरे मंदिर परिसर,तालाब,रहषु मंदिर,व जंगल का निरीक्षण किया । सदर एसडीओ उपेंद्र पाल ने बताया कि पर्यटन विभाग के स्क्यूटिव अभियंता कमलेश शर्मा, सहायक अभियंता अमरेंद्र अजय व अभिषेक मिश्रा सहित पांच सदस्यीय टीम में आर्टिकेस्ट भी शामिल थे। एतिहातिक दुर्गामंदिर की विकास के लिए एवं मंदिर को भव्य रूप देने को लेकर कुएं का जीर्णोद्धार के साथ ही वाटर कूलर दुर्गामंदिर परिसर से गोलंबर चौक तक सड़क का निर्माण दान द्वारा किया जायेगा।
गोलंबर चौक के पास भव्य तोरण द्वार बनाया जाएगा।रहषु मंदिर जाने वाली सड़क को चौड़ीकरण किया जायेगा। दुर्गा मंदिर परिसर ,रहषु मंदिर, तालाब, व कुंए आदि का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।जो पर्यटन विभाग व आर्टीकेस्ट के द्वारा तैयार कर चरण बद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा। मौक पर बीडीओ मनीष कुमार सिंह,ओमप्रकाश राय,अशोक पांडेय,हरेंद्र पांडेय, बिजय सिंह,जितेंद सिंह,शिवजी राम,अमरेंद्र दुबे व जयप्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे।