गोपालगंज: शराब कारोबारियों एवं अपराधियों के विरूद्ध गोपालगंज पुलिस के द्वारा लागातार छापेमारी एवं कारगर कार्रवाई जारी है। बता दें कि गोपालगंज पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के निर्देश पर गोपालगंज पुलिस क्राइम कंट्रोल को लेकर नेशनल हाईवे एवं अन्य मार्गों पर वाहन चेकिंग से लेकर अपराधियो पर पूरी तरह नकेल कसते नज़र आ रही है। इसी बीच जिले के थावे पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे, अवैध हथियार और जिंदा कारतूस और मादक पदार्थ के साथ 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने चार मोटर बाइक सहित चार मोबाइल फोन भी जप्त किए हैं।
वहीं पकड़े गए अपराधियों की पहचान सिवान जिले के बड़हरिया थाना के रोहणा गांव निवासी सुधीर कुमार सिंह, मुस्फील थाना के मोलना पुर गांव निवासी दारा चौधरी, जबकि बड़हरिया थाना के पप्पू कुमार और आनंद कुमार बताए जा रहे हैं, वही प्रेस वार्ता के दौरान गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने बताया कि पकड़े गए कुख्यात अपराधियों पर गोपालगंज, सिवान में दर्जनों संगीन मामले दर्ज है। इनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी पकड़े गए कुख्यात बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस 3 किलो चरस,चार मोटर बाइक ,चार मोबाइल फोन,थावे थाना अध्यक्ष विशाल आनंद, एसआई सुनील कुमार यादव,महेंद्र कुमार, हवलदार वीरेंद्र सिंह राजीव कुमार, आशीष इनकी गिरफ्तारी के दौरान बरामद किए वहीं पकड़े गए कुख्यात बदमाशों से पूछताछ के बाद पुलिस ने इन्हें रविवार को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया।