बसंतपुर क्षेत्र के मिडिल स्कूलों में ग्यारह माह बाद लौटी रौनक

0
  • मिडिल स्कूल बसंतपुर में पहुंचे महज 54 बच्चे
  • विद्यालय प्रबंधन ने गुलाब देकर बच्चों का किया स्वागत

परवेज़ अख्तर/सिवान: दो गज दूरी मास्क है जरूरी मानक को पूरा कर सोमवार से छठवीं से आठवीं तक की कक्षाओं में पढ़ाई शुरू कर दी गई है. तकरीबन ग्यारह माह कोरोना के संक्रमण से बच्चों को बचाने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन के बाद सोमवार से बसंतपुर प्रखंड के मध्य विद्यालयों में बच्चों के कदमताल की आहट सुनाई दी. सोमवार की सुबह संचालन की अनुमति के दायरे में आने वाले मुख्यालय के आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय में वर्ग 6 से 8 की कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं विद्यायल पहुंचे. विद्यालय पहुंचे महज 54 छात्र-छात्राओं को चेतना-सत्र में प्रधानाध्यापक वशिष्ठ प्रसाद ने सोशल डिस्टेंसिंग का अक्षरशः पालन कराते हुए कतारबद्ध किया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

basatpur

उसके बाद बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन मसलन दो गज दूरी मास्क है जरूरी व अन्य उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही विद्यायल पहुंचे छात्र-छात्राओं का अभिवादन प्रधानाध्यापक ने गुलाब का फूल देकर किया. इधर ग्यारह माह बाद विद्यालय पहुंचे बच्चों में भी गजब का उत्साह दिखा. साथ ही विद्यालय परिसर में विद्यालय प्रबंधन द्वारा समुचित सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी. विद्यालय प्रबंधन व पूरी टीम विद्यालय के खुलने से खुश है व मानकों का अक्षरशः पालन करते हुए पठन-पाठन संचालित किया जा रहा है. मौके पर शिक्षक सियाराम प्रसाद, सत्येंद्र कुमार सिंह, अमित चंचल आदि मौजूद थे.