सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक
परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के जी.बी.नगर थाना तरवारा परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति कि बैठक आयोजित की गयी।इसकी अध्यक्षता इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने किया।इंस्पेक्टर ने कहा कि सड़कों पर चंदा वसूली करने वालों पर होगी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने इलाके के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सड़कों पर चंदा वसूलने तथा नहीं देने पर मारपीट झगड़ा करनेवाले लोगों के खिलाफ शिकायत ताकि असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।साथ ही सरस्वती पूजा के दौरान शांति सौहार्द्र बिगाड़ने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पूजा के लिए पंडाल बनाने वाले छात्रों एवं श्रद्धालुओं को थाने से लाइसेंस लेना होगा।
मूर्ति विसर्जन के दौरान जुलूस निकालने तथा डीजे बजाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।उन्होंने कहा कि सड़कों पर मूर्ति पूजा के लिए वाहनों एवं यात्रियों को रोककर चंदा वसूलने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस इलाके में लगातार गश्ती कर रही है।मौके पर एसआई पंकज कुमार, एएसआई अनिरुद्ध प्रसाद, कल्लू रजक, मुखिया दिलीप कुमार तिवारी, मुखिया अशोक शर्मा, चौकी हसन के मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक कुमार सिंह, जेडीयू नेता अब्दुल करीम रिजवी, तरवारा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि विक्रमा प्रसाद ,कर्णपुरा पंचायत के सरपंच पद के भावी प्रत्याशी उपेंद्र कुमार सिंह, पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद ,वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि मन्नू कुमार साह, समाजसेवी गोलू सिंह, माधव तिवारी, शंभू जी तिवारी, मनंजय सिंह, मिस्टर रेयान अंसारी, समाजसेवी शमीम अहमद आदि मौजूद थे।