परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिला मुख्यालय के मजहरूल हक कालोनी के एक होटल में जिला ईट व्यवसायी संघ की बैठक जिलाध्यक्ष ललन गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. जिसमें ईट की दर पर चर्चा की गयी. शहर के लिए 9500 रूपया प्रति ट्राली और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 9000 रूपया प्रति ट्राली निर्धारित किया गया. सरकार द्वारा 31 अगस्त तक जिग जैग चिमनी बनाने के निर्धारित समय के बारे उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मिलकर दो साल समय विस्तार के लिए मिलने का निर्णय लिया गया. सभी चिमनी मालिको को 31 अगस्त तक सरकार के निर्धारित समय तक अपना-अपना कागज दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. मौके पर कोषाध्यक्ष इरशाद आलम, इरफान अहमद, मनोज सिंह, शहजाद आलम, जुल्फेकार अली भुट्टो, हशाम खान, रामबालक सिंह, सुबोध सिंह, अनिल कुमार सिंह, वाहिद अली, मुन्ना बाबू ,रामबाबू सिंह, नुरूलहक साहब समेत अन्य लोग मौजूद रहें।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
ईंट व्यवसायी संघ की बैठक सम्पन्न
विज्ञापन