छपरा : सारण की माँँझी पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब पुलिस का सिरदर्द बना अपराधी सूरज नटको कबीर पार से गिरफ्तार कर लिया गया वहीं लूट का सामान भी बरामद कर लिया गया। इसकी गिरफ्तारी से जहां पुलिस ने राहत की सांस ली है वहीं इसके अन्य साथियों की तलाश जारी है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर में इसने एक लूट कांड को अंजाम दिया था जिसके सीसीटीवी कैमरा के फुटेज में लूट में उपयोग की गई गाड़ी का नंबर साफ दिख रहा था जिसके आधार पर इसकी गिरफ्तारी कबीर पार से की गई।
जिस का उद्भेदन करने पर यह जिला के माँँझी एकमा दाउदपुर खैरा मारहौर एवं सिवान जिले के सिसवन थाने का अभियुक्त है। अपराधी दाऊद पुर थाना क्षेत्र बंगरा निवासी देवनाथ नट का पुत्र सूरज नट है जो पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ था यह कबीर पार में अपने साथियों के साथ लीट्टी के दुकान पर आया था जो किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था तभी माझी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इसके पास से लूटी गई एक पल्सर बाइक एवं दो मोबाइल जप्त किया गया है इसके अन्य साथियों के लिए गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। पत्रकारों से बातचीत के समय थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान के अलावा एसआई शिवनाथ राम एएसआई अयूर अली अशद सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे।