परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के हसनपुरा पंचायत के करमासी गांव के नाराज लोगों ने बुधवार को अंचल कार्यालय पहुंच सीओ सुनील कुमार सिंह का घेराव कर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने सड़क का अतिक्रमण कर लिया है। जिसके खिलाफ एक साल में कई बार अनुमंडल पदाधिकारी व स्थानीय सीओ को लिखित आवेदन देकर सड़क से अतिक्रमण हटाने की मांग की गई। बावजूद सीओ द्वारा मापी की तारीख पर तारीख मुकर्रर कर मापी नहीं करवाई जा रही है। इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। इससे नाराज होकर ग्रामीण अंचल कार्यालय पहुंच जल्द से जल्द मापी करवाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग करने लगे। लोगों के प्रदर्शन पर सीओ ने आश्वासन दिया कि अभी अमीन की दिक्कत से मापी नहीं हो रही है। वहीं डीसीएलआर ने दूरभाष से लोगों को 5 जुलाई को मापी कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाकर लोग शांत हुए। इस मौके पर ध्रुप प्रसाद, भरत भगत, रामप्रवेश भगत, सुशीला देवी, देवान्ति देवी, श्रीमती देवी, भोला भगत, परमेश्वर भगत, भागमति देवी, बबन भगत, सनमति देवी, दूधनाथ भगत व मैनेजर भगत थे।
अतिक्रमण के खिलाफ सीओ का किया घेराव
विज्ञापन