कार्य में सुधार नहीं हुआ तो अनिश्चित कालीन होगा भुख हडताल: संघ
परवेज़ अख्तर/सिवान:
महाराजगंज एसडीओ डॉ. रामबाबू प्रसाद के कार्यकलाप को ले अनुमडंल कार्यालय के परिसर में मंगलवार को अधिवक्ताओं ने एसडीओ के कार्यकलाप को ले एक दिवसीय घरना दिया. अधिवक्ता संघ के सचिव दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि एसडीओ द्बारा अपने संरक्षण में न्यायिक मुद्रांक विक्रेता से 100 रूपये का न्यायिक मुद्रांक 110 से 140 से लेकर मनमाने दाम में विक्रय करवा रहे है.पांच माह से टिकट नहीं मिल रहा है.उक्त टिकट भेंडर को लेकर जहा जहा रामजानकी पथ निर्माण के लिए शिविर लग रहा है वहां जा रहे है जो नियम के विरुद्ध है. हमलोग बार बार अधिकारियों से टिकट के लिए गुहार लगा रहे है.
पुछने पर हम अधिवक्ताओं को घमकी दे रहे है. उन्होंने कहा कि एसडीओ अपने पदस्थापना के समय से आजतक न्यायालय कार्य नहीं किये है जिससे कोर्ट का काम बाधित हो रहा है.अधिवक्ताओं ने कहा कि यदि एक दो दिनों के अन्दर कार्य में सुधार नहीं हुआ तो हम सभी अधिवक्ता अनुमण्डल कार्यालय के मुख्य गेट पर अनिश्चितकालीन भुख हडताल पर बैठेगे.घरना में संघ के अध्यक्ष मुंशी सिंह, अधिवक्ता पी पी रंजन द्धिवेदी, के के सिंह, अनील सिंह, रश्मि कुमारी, रविन्द्र सिंह, भारत भूषण पाण्डेय, अखिलेन्द्र सिंह, नीरज सिंह, अमरेश सिंह, अमोद कुमार भानु, रविकांत उपाध्याय, प्रभात कुमार सिंह, राजकिशोर शर्मा, राकेश सिंह, विजय तिवारी, संजय कुमार उपाध्याय, वशिष्ठ सिंह,रमेश वर्मा, रामसंजय सिंह, वंसत कुमार, कौशल किशोर सिंह, परमानंद यादव, जयप्रकाश सिंह, ललन सिंह आदि शामिल थे.