मुर्गी व अंडा फॉर्म हाउस को हटाने को ले ग्रामीणों ने किया विरोध

0
murgi form ka gherao

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी लड्डन मियां के मुर्गी और अंडा फॉर्म हाउस शिवराजपुर कन्हौली गांव में है। इसे हटाने के लिए ग्रामीण महिला और पुरुष ने बुधवार को मुर्गी फॉर्म हाउस पर पहुंच कर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया तथा यहां से मुर्गी व अंडा फार्म को हटाने की मांग पर अड़ गए तथा प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि अल सैफ अंडा फार्म हाउस के गंदगी और बदबू से गांव में रहना मुश्किल हो गया है। साथ ही मुर्गी फॉर्म हाउस में केमिकल की बदबू से काफी मात्रा में मक्खियों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे जिससे बीमारी फैलने की खतरा बढ़ गई है। ग्रामीण कई बार मुर्गी फॉर्म हाउस के मालिक लड्डन मियां से फॉर्म हटाने की गुहार लगा चुके हैं। साथ ही प्रखंड से लेकर जिला प्रशासन को भी आवेदन देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। बदबू से परेशान होकर बुधवार को शिवराजपुर, कनौली, इनायत छपरा, महम्मदपुर, सिसवा, बरैठा सहित अन्य गांव के सैकड़ों महिला-पुरुष ग्रामीण फार्म पर प्रदर्शन करते हुए घेराव किए और बंद तथा हटाने की मांग पर अड़ गए। सूचना को पाते ही सीओ वकील सिंह और थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, एसआई अरविंद सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की कोशिश किए लेकिन ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे और जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। सीओ और थानाध्यक्ष के काफी समझाने-बुझाने और इसकी सूचना जिलाधिकारी तक देने के बाद ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन जिलाधिकारी और अनुमंडलाधिकारी को देकर अंडा फार्म को बंद करने की मांग की । ग्रामीणों का आरोप था कि अंडा फार्म के गंदगी से मक्खियों का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि कन्हौली, महम्मदपुर, इनायत छपरा, शिवराजपुर, बरैठा, महबूब छपरा, सिसवा सहित अन्य गांवों में मक्खियों के आतंक से संक्रमण बीमारी का खतरा बढ़ गया है। सीओ ने बताया कि इस समस्या से जिला प्रशासन को अवगत करा समस्या का समाधान किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

gherao in barhariya