परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर प्रखंड के आंदर दाहा नदी के समीप सरकारी सड़क को अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों पर बुधवार को प्रशासन ने अपना डंडा चलाया, जिस सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया वह सड़क सरकारी है। यह सड़क आंदर दाहा नदी के किनारे होते हुए आंदर बाजार मुख्य मार्ग को जोड़ती है। इस सड़क से आंदर, जमालपुर सहित अन्य गांव का शव को जलाने के लिए दाहा नदी श्मशान घाट पर लाया जाता है। इस सड़क को आंदर बाजार के लोगों द्वारा पक्का घर एवं कबाड़ की दुकान खोलकर लगभग पांच सालों से अतिक्रमण कर लिया गया है। आंदर बाजार के ग्रामीणों ने अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए लगातार तीन सालों से सिवान प्रशासन को आवेदन देकर गुहार लगा रहे थे।तीन साल के बाद मंगलवार की संध्या कोर्ट ने आंदर अंचलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया। ग्रामीणों ने बताया कि यह सरकारी सड़क अतिक्रमण मुक्त बहुत पहले ही हो चुका होता, लेकिन आंदर अंचलाधिकारी अमलेश कुमार के लापारवाही एवं मनमानी के कारण नहीं हटाया जा रहा था। उसके बाद जिला प्रशासन के शरण में जाना पड़ा। इस दौरान सीओ अमलेश कुमार, सरकारी अमीन,रघुनाथपुर थाना, आंदर थाना एवं जिला के सिपाही मौजूद थे। इस सबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि आंदर के ग्रामीणों द्वारा सरकारी सड़क को कबाड़ एवं पक्का घर बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया है। कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा
विज्ञापन