परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के बड़हरिया प्रखंड में जल जीवन हरियाली अंतर्गत जल संचयन हेतु जलाशय निर्माण के लिए औराईंं व पकड़ी पंचायतों में एटीएम सतीश सिंह की देखरेख में कार्य कराए जा रहे स्थल का निरीक्षण प्रखंड के जल जीवन हरियाली के नोडल पदाधिकारी सह कृषि समन्वयक संजय साह ने निरीक्षण किया व प्रगति कार्य का जायजा लिया गया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कार्य तेजी से जेसीबी मशीन से किया जा रहा है. जहांं आठ फीट पर पानी जमीन से निकल रहा है.
उन्होंने बताया कि इस योजना से किसान को कई लाभ हैं. एक तो जल का संचयन करके बाकी जमीन पर कृषि कार्य आसानी से कर सकते हैं व इसके तहत किसान निर्मित बांध पर बागवानी व वृक्षारोपण आदि का भी कार्य करके अपनी आय दुगनी कर सकते हैं. किसान जल संचयन के लिए बने तालाब में मछली पालन का भी कार्य करके अच्छी आमदनी किसान ले सकते हैं. इस मौके पर नोडल सह कृषि समंवयक संजय साह,एटीएम सतीश सिंह, किसान सत्येंद्र सिंह, रमेश राय, जितेंद्र राय, मनोज यादव आदि किसान उपस्थित थे.