परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के बड़हरिया प्रखंंड की चौकीहसन के मोतीहाता गांव व बभनबारा के दो युवकों के उतराखंड के तपोवन क्षेत्र में सात फरवरी को आयी आपदा के बाद अतापता नहीं चलने से परिजन बेहाल हैंं. विदित हो कि चौकीहसन के मोतीहाता गांव के लालबहादुर यादव के पुत्र सुभाष यादव (26) व बभनबारा गांव के इंद्रदेव यादव के पुत्र गौतम यादव (33) उतराखंड के तपोवन इलाके में बन रहे टैंक में आर्क वेल्डर का कार्य करते थे.
बताया जाता है कि आपदा आने के एक दिन पूर्व फरवरी को सुभाष यादव ने अपनी पत्नी रीना देवी से बात की थी.उसके बाद उनका मोबाइल लगातार बंद है. परिजन अनिष्ट की आशंका से चिंतित हैं. हालांकि की सुभाष यादव का छोटा भाई मुकेश यादव अपने पड़ोसियों के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हो गया है. इधर सुभाष यादव की पत्नी रीना देवी,पुत्री सलोनी व सृष्टि के साथ माता-पिता का रो रोकर हाल बेहाल है.
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














