गोपालगंज: शिक्षकों की मांग को विधानसभा में उठाने की घोषणा की

0

गोपालगंज: जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक प्रेम शंकर यादव ने नियोजित शिक्षकों के मांगों को विधानसभा में उठाने की घोषणा की है। टीईटी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव एवं जिला उपाध्यक्ष ऋषि कुमार कुशवाहा ने राजद विधायक से मिलकर डायट या अन्य प्रशिक्षण संस्थानों से डीएलएड या बीएड उत्तीर्ण शिक्षकों को विरमन तिथि से प्रशिक्षित का वेतनमान देने संबंधी पटना उच्च न्यायालय के न्यायादेश के आलोक में निदेशक प्राथमिक शिक्षा द्वारा पत्र नहीं निर्गत करने संबंधी ज्ञापन सौंपा है। राजद विधायक प्रेम शंकर यादव ने बताया कि बताया कि टीईटी शिक्षक संघ द्वारा पटना उच्च न्यायालय में दायर किए गए रिट याचिका के जजमेंट में नियमित सत्र में डीएलएड या बीएड उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को डायट या अन्य प्रशिक्षण संस्थानों के विरमन तिथि से प्रशिक्षित का वेतनमान देने का आदेश दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लेकिन अभी तक शिक्षा विभाग द्वारा इसके आलोक में कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है। जिसके कारण नव प्रशिक्षित शिक्षकों को विरमन तिथि से प्रशिक्षित का वेतनमान नहीं दिया जा रहा है। इस मुद्दे को बजट सत्र में विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाने का निर्णय लिया गया है। राजद विधायक के इस घोषणा का टीईटी शिक्षक संघ ने इसका स्वागत किया है।स्वागत करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष वैष्णवी मिश्रा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार, जिला महासचिव दिनेश कुमार, वरीय उपाध्यक्ष गुड्डू कुमार, पुष्पा सिंह, राजीव कुमार पाठक, जिला सचिव अमलेश कुमार गुप्ता, अमित गौतम, फरजाना खातून,कमलेश कुमार यादव, मनोज राम ,संजय कुमार शुक्ला, इत्यादि शिक्षक शामिल हैं।