चौकी हसन व बभनबारा: लापता युवकों की खोज खबर नहीं मिलने से बढ़ती जा रही है परिजनों की बेचैनी

0

परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंंड की हरदोबारा पंचायत के बभनबारा गांव व चौकीहसन के मोतीहाता गांव के दो युवकों के उतराखंड के तपोवन क्षेत्र में सात फरवरी को आयी त्रासदी के दौरान लापता होने से दोनों परिवारों में मातमी माहौल है. जैसे-जैसे वक्त गुजर रहा है, परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है. विदित हो कि चौकीहसन के मोतीहाता गांव के  लालबहादुर यादव के पुत्र सुभाष यादव (26) व बभनबारा गांव के स्व इंद्रदेव यादव के पुत्र गौतम यादव (33) उतराखंड के तपोवन इलाके में बन रहे टैंक में आर्क वेल्डर का कार्य करते थे.बताया जाता है कि जल प्रलय आने के एक दिन पूर्व फरवरी को सुभाष यादव ने अपनी पत्नी रीना देवी से बात की थी.उसके बाद उनका मोबाइल लगातार बंद है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परिजन अनिष्ट की आशंका से चिंतित हैं. हालांकि की सुभाष यादव का छोटा भाई मुकेश यादव अपने पड़ोसियों के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हो गया है. इधर सुभाष यादव की पत्नी रीना देवी,पुत्री सलोनी व सृष्टि के साथ माता-पिता का रो रोकर हाल बेहाल है. वहीं उतराखंड के तपोवन में इलाके में हुए ग्लेशियर हादसे  में लापता गौतम यादव के परिजनों के आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहे हैं.गौतम यादव की पत्नी मुन्नी देवी( 29) का रो-रोकर बेहाल है, तो पुत्र आशीष कुमार(11),पुत्र अमित कुमार(7) व पुत्री अमीषा कुमारी (5) को अपने पिता की तलाश है. मोतीहाता के लापता युवक सुभाष यादव के भाई मुकेश यादव,पड़ोसी  कैलाश यादव,उमेश यादव आदि  उनकी तलाश में  उतराखंड के जोशी मठ के तपोवन पहुंचे हुए हैं.कैलाश यादव ने  बताया कि तपोवन में बैराज के ठीक नीचे सुभष यादव व गौतम यादव वेल्डिंग का काम कर रहे थे.