परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंंड के लकड़ी दरगाह-नूराहाता बांग्ला ग्राउंड पर शाह -ए -आर्जा फुटबॉल टूर्नामेंट के तत्वावधान में दूसरे दिन छपरा बरेजा व मीरगंज की टीमों के बीच मैच खेला गया. डेढ़ घंटे के खेल में कोई भी टीम एक भी गोल नहीं कर सकी. बाद मेंं आज एक बार फिर लगातार दूसरे दिन के मैच मेंं भी गोल्डेन गोल का इस्तेमाल किया गया. दोनों टीमों को पांच-पांच अवसर गोल करने के लिए दिए गए.इस मौके पर छपरा बरेजा की टीम एक भी गोल नहीं कर पायी. वहींं दूसरी ओर मीरगंज की टीम ने पांच मे से तीन गोल दागने मे सफल रही.इस प्रकार मीरगंज की टीम ने छपरा बरेजा की टीम को तीन-शून्य से हराकर टूर्नामेंट मेंं अपनी जगह बनाये रखने में कामयाब रही. विदित हो कि उद्घाटन मैच में गोरखपुर ने ट्राइ ब्रेकर में मैरवा को एक गोल से हराया था. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि नेमत खान आजाद, महताब अली, झनान अहमद, बाबूद्दीन अहमद, टूर्नामेंट अध्यक्ष इरफान अली सैफी, लालबाबू गद्दी, फूलमान अंसारी, लड्डन सैफी, जुनैद सैफी, रेयाज अली, सद्दाम सैफी, औकात अली सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे. रेफरी की भूमिका नेयाज अहमद, अब्दुल वहीद व मो नईम ने निभायी.
बड़हरिया: मीरगंज ने ट्राई ब्रेकर में छपरा बरेजा को तीन गोल से हराया
विज्ञापन