सीवान में चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच सोमवार 47 पैक्सों का होगा चुनाव

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
विधानसभा चुनाव के बाद जिले के 16 प्रखंडों के 47 पैक्स का चुनाव सोमवार को होगा। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी भी पूरी कर ली गई है। निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर 47 जोनल दंडाधिकारी व मतगणना को लेकर 34 दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर जिले के 16 प्रखंडों के 47 पैक्स में 81 भवनों में कुल 260 बूथों पर मतदान किया जाएगा। मतदान कार्य सुबह 6.30 बजे से शुरू होकर शाम 4.30 बजे तक संपन्न हो जाएगा। वोटिग खत्म होने के बाद उसी दौरान प्रखंड मुख्यालय में बनाए गए मतगणना केंद्रों पर मतों की गणना पूरी कर ली जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बता दें कि 1 लाख पांच हजार 848 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार भी पैक्स चुनाव में मतपेटी का प्रयोग करते हुए बैलेट पेपर के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुल 12 पदों के लिए चुनाव होना है। चुनाव में पांच तरह के बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा। डीएम ने बताया कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर केंद्रों पर सीसी कैमरा लगा दिया गया है। वहीं मतदान से लेकर मतगणना तक की सारी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

चुनाव सामग्री का किया गया वितरण

पैक्स चुनाव को लेकर सभी प्रखंड मुख्यालयों से रविवार को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। पोलिग टीम सामग्री लेकर निर्धारित बूथ पर पहुंच गए थे। दारौंदा प्रखंड कार्यालय में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ दिनेश कुमार सिंह, महाराजगंज प्रखंड कार्यालय में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नंद किशोर साह, बड़हरिया प्रखंड कार्यालय में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अशोक कुमार, बसंतपुर प्रखंड कार्यालय में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मो. आसिफ, जीरादेई प्रखंड कार्यालय में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार गौड़, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सदर बीडीओ रमेंद्र कुमार की देखरेख में मतदान सामग्री का वितरण किया गया।

16 प्रखंडों में बनाए गए हैं मतगणना केंद्र व वज्रगृह

पैक्स चुनाव को लेकर जिले के 16 प्रखंडों में मतगणना केंद्र सह वज्रगृह बनाया गया है। बसंतपुर प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन, बड़हरिया प्रखंड कार्यालय स्थित ई-किसान भवन, महाराजगंज प्रखंड कार्यालय स्थित ई-किसान भवन, सिसवन प्रखंड स्थित आंबेडकर भवन, सदर प्रखंड कार्यालय स्थित प्रखंड सभागार, हसनपुरा प्रखंड के सहुली स्थित पब्लिक उच्च विद्यालय, हुसैनगंज प्रखंड स्थित एमएस उच्च विद्यालय, भगवानपुर हाट प्रखंड कार्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र, पचरुखी प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय, रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी सभागार सह प्रशिक्षण हॉल, दारौंदा प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार, दरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय बालक, जीरादेई प्रखंड मुख्यालय स्थित महेंद्र उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कॉलेज, गोरेयाकोठी प्रखंड कार्यालय स्थित ई-किसान भवन, गुठनी प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागर तथा लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय नबीगंज में मतगणना केंद्र बनाया गया है।