परवेज अख्तर/सिवान:
जिला कृषि कार्यालय परिसर में बन रहे कृषि संयुक्त भवन का उद्घाटन आठ माह पहले कोरोना काल के समय वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से कृषि मंत्री रहे प्रेम कुमार ने 24 जून 2020 को अपूर्ण अवस्था में उद्घाटन किया था, लेकिन उद्घाटन के आठ माह बाद भी संयुक्त भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। मंत्री ने इस भवन का उद्घाटन जब किया तो कृषि विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों को ऐसा लगा था कि अब पुराने भवन को छोड़ बहुत जल्द ही हमलोग संसाधन युक्त संयुक्त कृषि भवन में प्रवेश कर जाएंगे, लेकिन उनका सपना अधूरा ही रह गया, क्योंकि मंत्री ने बिना कार्य पूर्ण हुए भवन का उद्घाटन कर दिया था। बता दें कि 2017-18 में यह योजना शुरू हुई थी। करीब चार करोड़ 10 लाख 57 हजार 790 रुपये की लागत से संयुक्त भवन का निर्माण होना था। कार्य भवन निर्माण निगम करा रहा है। विभाग के पदाधिकारियों की शिथिलता इसमें साफ-साफ दिख रही है।
एक ही छत के नीचे कृषि से जुड़े सभी विभाग को शिफ्ट करने की है योजना
सरकार के साथ विभाग की सोच थी कि एक ऐसा भवन बने जिसमें कृषि विभाग से जुड़े आधा दर्जन से अधिक संभाग एक ही छत के नीचे शिफ्ट हो जाएं, ताकि किसानों को विभिन्न कार्यालयों का चक्कर नहीं काटना पड़े। भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ तो किसानों को लगा कि अब एक ही छत के नीचे आसानी से सभी कार्य हो जाएंगे, लेकिन किसानों का सपना भी अधूरा रह गया।
संयुक्त कृषि भवन में प्रतीक्षालय के साथ लाइब्रेरी की भी व्यवस्था
भले ही संयुक्त कृषि भवन का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है, लेकिन जब यह भवन बनकर तैयार होगा तो इसमें किसानों को बैठने के लिए प्रतीक्षालय के साथ कृषि से जुड़ी लाइब्रेरी सहित कई सुविधाएं उन्हें मिलेंगी।
क्या कहते हैं पदाधिकारी
यह बात सही है कि मंत्री ने आठ महीने पहले भवन का उद्घाटन किया है, लेकिन भवन अभी भी अपूर्ण है। अपूर्ण भवन को पूर्ण कराने के लिए विभाग की जब वीसी होती है, तो उसमें कई बार चर्चा की गई है। साथ ही भवन निर्माण विभाग को पत्राचार भी किया गया है।
जयराम पाल, डीएओ, सिवान।