गोपालगंज: जिले के थावे प्रखंड के रामचंद्रपुर पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चुनाव को लेकर सोमवार को सुबह से ही मतदाताओ की भीड़ उमड़ पड़ी।सुबह छह बजे तीस मिनट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग चालू हो गया।जो देर शाम चार बजकर तीस वर्ष तक चला।राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामचंद्रपुर रामायण राय के टोला पर पांच बूथ बनाया गया था।जिसपर महिला व पुरुषों की लंबी कतार लगी रही।
विज्ञापन
पांचों बूथों पर काफी संख्या में पुलिस की तैनाती रही।वोट के समय बुथ पर एसडीओ उपेन्द्र पाल व एसडीपीओ नरेश पासवान अपने पुलिस जवानों के साथ पहुंचकर विधि व्यवस्था एवम बुथ का जायजा लिया। थानाध्यक्ष विशाल आंनद के नेतृत्व में तैनात रहे, पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार, पंकज कुमार, द्वारिका राम,राजदेव प्रसाद व पुलिस बल के जवान तैनात रहे।