परवेज अख्तर/सीवान: सोमवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मंगोलपुरी में पिछले दिनों हुए रिंकू शर्मा के नृसन्स मॉब ब्लीचिंग द्वारा हत्या से आक्रोशित होकर हत्यारे को फांसी देने की मांग संबंधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा. बताते चलें कि बीते दिनों दिल्ली के मंगोलपुरी में पिछले दिनों हुई रिंकू शर्मा की हत्या कर दी गई थी. इस संबंध में बजरंग दल के क्षेत्र संयोजक जन्मेजय कुमार ने कहा कि अब बहुत हो चुका, अब हिंदू समाज और बर्दाश्त नहीं करेगा. रिंकू शर्मा न सिर्फ हमारे बीच से गया है अपितु एक कर्ज हमारे ऊपर छोड़ गया है.हम उस माता के कर्ज को चुकाएंगे और एक नहीं हजारों ऐसी बजरंगी उस परिवार की सुरक्षा के लिए उस परिवार के लिए सदैव तत्पर रहेंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में जिहादियों को बचाने में कुछ लोग लगे हैं, कुछ राजसता, कुछ पुलिस की नाकामी के कारण अभी तक दोषी पकड़े नहीं गए हैं. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे दर्जनभर महिला, पुरुषों को 3 दिन के अंदर गिरफ्तार किया जाए और 30 दिन के अंदर उनको कोर्ट में चालान पेश किया जाए और फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर शीघ्र जेल भेज दिया जाए. ज्ञापान सौंपने वालों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत संपर्क प्रमुख रविंद्र पाठक,नगर मंत्री विश्व हिंदू परिषद चंदन गुप्ता, नगर संयोजक बजरंग दल चंदन ब्याहुत, सहसंयोजक धन्नू मांझी,नगर सेवा प्रमुख अजय शंकर उर्फ विक्की, सौरव श्रीवास्तव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.