परवेज अख्तर/सिवान: वित्तीय वर्ष 2019-20 में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत 17वीं लोकसभा की सत्रावधि में अबतक जिले में कुल 24 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला योजना कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 करोड़ 63 लाख 1 हजार 870 रुपये की लागत से पूर्ण होने वाली इन योजनाओं में से 6 योजनाओं को पूरा कर लिया गया है, जबकि 15 योजनाएं अभी भी अपूर्ण हैं। हालांकि इन योजनाओं में से तीन योजनाओं को रद भी कर दिया गया है। इन योजनाओं को पूरा करने के लिए 1 करोड़ 26 लाख 96 हजार 780 रुपये प्रथम किस्त तथा 4 लाख 49 हजार 34 रुपये दूसरे किस्त की राशि भी विभाग द्वारा विमुक्त कर दी गई है।
इन योजनाओं को किया गया है रद
जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि 56 लाख 71 हजार 750 की लागत से भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरण उर्जा मंत्रालय द्वारा संचालित अटल ज्योति योजना के अंतर्गत 1000 सौर ऊर्जा आधारित स्ट्रीट लाइट लगाने, 9 लाख 39 हजार 500 की लागत से सिसवन के बघौना पंचायत में पुस्तकालय एवं शोध संस्थान का निर्माण कराने तथा 7 लाख 3 हजार 500 की लागत से शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित डा. भीमराव आंबेडकर स्मृति पार्क की चारदीवारी का निर्माण कराने की योजना को रद किया गया है।
11 प्रखंडों में विभिन्न योजनाओं को मिली है स्वीकृति :
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड में 7 लाख 32 हजार 400, सिसवन प्रखंड में 27 लाख 31 हजार 432 की लागत से चार योजनाएं, हसनपुरा प्रखंड में 34 लाख 58 हजार की लागत से चार, बड़हरिया प्रखंड में 14 लाख 98 हजार 800 की लागत से एक, गुठनी प्रखंड में 14 लाख 44 हजार 900 की लागत से एक, आंदर प्रखंड में 10 लाख 65 हजार 100 की लागत से एक, जीरादेई प्रखंड में 27 लाख 55 हजार 400 की लागत से तीन, हुसैनगंज प्रखंड में 9 लाख 59 हजार 300 की लागत से एक, दारौंदा प्रखंड में 13 लाख 44 हजार 300 की लागत से एक, पचरुखी प्रखंड में 12 लाख 87 हजार 100 की लागत से एक तथा नौतन प्रखंड में 9 लाख 98 हजार 800 की एक योजना की स्वीकृति प्रदान की गई है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार :
वित्तीय वर्ष 2019-20 में जिले में स्थानीय सांसद क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत कुल 24 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई थी। इसमें तीन योजनाओं को रद तथा छह को पूर्ण कर लिया गया है। शेष योजनाओं को पूरा करने को लेकर कार्य किया जा रहा है।
राजीव रंजन, जिला योजना पदाधिकारी, सिवान