परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टड़वा गांव में सोमवार की रात डीएवी कॉलेज में कार्यरत चतुर्थ वर्गीय कर्मी शिवकांत यादव उर्फ राजू यादव द्वारा अपनी पत्नी व एक पुत्री की हत्या किए जाने के मामले में अभियुक्त राजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस ने घायल दूसरी पुत्री सोनी कुमारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। बेटी ने अपने आवेदन में कहा है कि जिस समय यह घटना हुई उस समय मैंने मदद के लिए आवाज लगाई लेकिन आसपास का कोई पड़ोसी मदद के लिए नहीं पहंचा।सोनी ने अपने बयान में कहा हे कि पापा को बहुत तनाव रहता है।
उस रात भी रात के 11 बजे अचानक मेरी मां के रोने की आवाज आने लगी।जब मैं उठकर गई तो देखा कि मेरे पापा किसी वस्तु से मेरी मां की पिटाई कर रहे हैं।इसी बीच मेरी छोटी बहन निक्की आई तो पापा ने उसके सिर पर वार कर दिया।इसके बाद मैं धक्का देकर शोर मचाने लगी, घर के अन्य सदस्य वहां मौजूद थे लेकिन कोई बीच बचाव करने नहीं आया।पुलिस अब इस मामले में अभियुक्त राजू के द्वारा दिए गए बयान की भी जांच कर रही है।