परवेज अख्तर/सिवान: जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद बुधवार को विसर्जन का कार्यक्रम चला। जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार की सुबह मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद उन्हें खोइंचा भरकर विदाई दी गई तथा अगले साल पुन: आने का आमंत्रण दिया गया। इस मौके पर प्रसाद का भी वितरण किया गया। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ विभिन्न वाहनों से मां की जयकार के साथ नजदीक के नदी एवं तालाबों के पास पहुंच मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन किया। शहर के गांधी मैदान स्थित सिटी मांटेसरी हाई स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह मां की पूजा अर्चना के बाद छात्रों के साथ दाहा नदी घाट पहुंच मां की प्रतिमाओं का विसर्जन किया।
इसके अलावा महादेवा, नई बस्ती, फतेहपुर, स्टेशन रोड, श्रीनगर समेत विभिन्न मोहल्ले में मां की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। वहीं सरस्वती शिशु मंदिर बड़हरिया समेत प्रखंड मुख्यालय स्थित रानीपुर, सदरपुर, पचरुखिया टोला सहित करीब आधा दर्जन गांव में सरस्वती जी के प्रतिमा का किया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर, दारोगा राजेश कुमार, राजकुमार कश्यप, अमित कुमार श्रीवास्तव, सीओ गौरव प्रकाश दल बल के साथ गश्त करते देखे गए। वहीं पचरुखी प्रखंड के सुपौली, बड़कागांव, सहलौर, बिदुसार, झुनापुर आदि गांवों में मां की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। वहीं हसनपुरा प्रखंड के हरपुर कोटवा पंचायत व हसनपुरा पंचायत के करमासी में मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
इस दौरान विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के अलावा पूजा समितियों द्वारा भी पंडालों में स्थापित माता की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं ने पहले हवन पूजा-अर्चना कर मां को भोग लगाया तथा प्रसाद वितरण किया गया। इसके अलावा मैरवा, गुठनी, लकड़ी नबीगंज, बसंतपुर, नौतन, भगवानपुरहाट, महाराजगंज, दारौंदा, सिसवन, हुसैनगंज, आंदर समेत अन्य प्रखंडों में मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन गाजे-बाजे के साथ किया गया।