परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख कामोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक शुरू होते ही जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों के समक्ष जन समस्याओं को रखा। टड़वा पंचायत के मुखिया धनंजय सिंह ने जन्म प्रमाण पत्र को और सुविधाजनक बनाने की मांग की। वहीं सोनहुला पंचायत के मुखिया विजय सिंह ने जन्म प्रमाण पत्र को पंचायत से ही निर्गत करने की बात सदन में उठाई। वहीं गुठनी पश्चिमी के मुखिया वंदना सोनी ने प्रोजेक्ट बालिका स्कूल के सामने अतिक्रमण तथा वहां से मांस, मछली बाजार और उसकी दुकानों को हटाने की मांग की। उन्होंने नलकूप, सिंचाई, मजदूरों के लिए राशन की व्यवस्था, कोरोना काल में प्रवासियों के लिए पैसा और अन्य सुविधाओं का मुद्दा उठाया।
पंचायत समिति सदस्य कुंवर विश्वकर्मा ने क्षेत्र में कई जगहों पर बने जुए के अड्डे और मादक पदार्थों की तस्करी का मुद्दा उठाकर मामले को और गर्म कर दिया। इसके जवाब में थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह का कहना था कि ऐसे जगहों को चिह्नित कर पुलिस छापेमारी कर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। वहीं सदस्यों ने सदन में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में देरी, पीएचसी में एआरबी की कमी, उप स्वास्थ्य केंद्र की बहाली, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण, बिजली व्यवस्था की दयनीय हालत, जन्म प्रमाण पत्र में देरी, कर्मचारियों की लेट लतीफी, राशन कार्ड निर्गत में देरी, राशन वितरण में धांधली सहित कई मुद्दों पर जमकर बहस किया। मौके पर सीओ शंभूनाथ राम, बीडीओ धीरज कुमार दुबे, सीडीपीओ गीतांजलि, एमओ राजीव रंजन, उप प्रमुख रवीद्र पासवान, मुखिया हरिवंश रजक, मुखिया श्रीनिवास गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य राजू गुप्ता, मुरारी लाल श्रीवास्तव, मुखिया शीला देवी समेत सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे।