परवेज अख्तर/सिवान: बिहार स्टेट रायफल एसोसिएशन द्वारा विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय चनौर स्थित शूटिंग क्लब में आयोजित 31 वां बिहार राज्य शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को राज्य के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों में अंक तालिका में उपर रहने की होड़ रही। नालंदा रायफल क्लब, विज्ञानानंद शूटिंग क्लब , सिटी रायफल क्लब, बरौनी रायफल क्लब, बेगूसराय डिस्ट्रीक रायफल एसोसिएशन, बेतिया रायफल क्लब, मगध रायफल क्लब, मुंगेर रायफल एसोसिएशन तथा बरौनी रिफाइनरी रायफल क्लब के प्रतिभागियों ने दिग्विजय सिंह मेमोरियल शूटिंग रेंज में अलग-अलग 10 मीटर एयर रायफल एवं पिस्टल, 25 मीटर फायर पिस्टल तथा 50 मीटर फायर रायफल एवं पिस्टल श्रेणी में निशाना लगाकर अपनी कौशल का प्रदर्शन किया। विज्ञानानंद शूटिंग क्लब के सचिव चंद्रप्रकाश गिरि ने बताया कि ज्यूरी द्वारा प्वाईंट टेबल बनाने का कार्य अभी जारी है। प्रतियोगिता के बीते दो दिनों के परिणाम के अनुसार नालंदा रायफल के मनीष कुमार एवं रौशन कुमार, मगध रायफल के अनुराग भुवालका तथा विज्ञानानंद शूटिंग क्लब के सचिन सिंह आगे चल रहे हैं। फाइनल राउंड के स्कोर के बाद ही परिणाम की घोषणा की जाएगी। यह प्रतियोगिता बिहार राज्य शूटिंग एसोसिएशन के सचिव कुमार त्रिपुरारी सिंह, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गया प्रसाद कौशल कुमार, अनूप भुवालका की देखरेख में चल रही है। इसमें राज्य के विभिन्न जिलों से तकरीबन 350 प्रतिभागी शामिल हैं। प्रतियोगिता 21 फरवरी तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतिभागियों का चयन ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।
राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में निशानेबाजों के बीच लक्ष्य भेदने की होड़ जारी
विज्ञापन