हनुमान मंदिर में सुंदरकांड वार्षिकोत्सव की तैयारी जोरों पर

0

परवेज अख्तर/सिवान : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्ल टोली हनुमान मंदिर में सस्वर सुंदरकांड के वार्षिकोत्सव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। हनुमान मंदिर की रंगाई पुताई के साथ पंडाल एवं स्टेज का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर के गर्भ-गृह में स्थापित महावीरजी की प्रतिमा के साथ ही अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को साफ-सुंदर करने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमान मंदिर में सस्वर सुंदरकांड का वार्षिकोत्सव 23 फरवरी मंगलवार को मनाया जाएगा। इस मौके पर मंदिर की सजावट के लिए पटना से फूल, मूर्तियों की सजावट के लिए जयपुर से कारीगर, हरिद्वार से बजरंगबली समेत अन्य देवी-देवताओं के वस्त्र एवं भोग और महाप्रसाद बनाने के लिए लखनऊ से हलवाई रविवार को आयोजन स्थल पर पहुंच जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय मानस प्रवचनकर्ता स्वामी गणेश दत्त शुक्ल ने बताया कि इस मौके पर सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक श्रद्धालु बजरंगबली का दिव्य दर्शन कर सकेंगे। शाम 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक मंदिर परिसर में सस्वर सुंदरकांड का आयोजन किया गया है। कथा के समापन पर श्रदालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। सेवादल के सदस्य शारीरिक दूरी के साथ मास्क पहनना सुनिश्चित करते हुए श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश कराएंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali