पुलिस व आम जनता के बीच की दूरियों को किया जाएगा समाप्त : एसडीपीओ

0

परवेज अख्तर/सिवान: पुलिस सप्ताह की शुरूआत सोमवार से हुई। इसके अंतर्गत सबसे पहले मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, मुफस्सिल थानाध्यक्ष ददन सिंह समेत तमाम पुलिस अधिकारी, थाना अध्यक्ष और जवान शामिल हुए। मैराथन दौड़ पुलिस लाइन से शुरू होकर गोपलगंज मोड़, जेपी चौक, अस्पताल मोड़ होते बबुनिया मोड़ से पुन: उसी रास्ते पुलिस लाइन पहुंचा। पुलिस द्वारा हर साल 22 से 27 फरवरी को पुलिस सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता के बीच की दूरियों को पाटने का काम किया जाता है। सदर एसडीपीओ ने बताया कि 22 से 27 तक विभिन्न कार्यक्रम का अयोजन किया गया है। जिसमें चित्रकला, प्रदर्शनी, यातायात जागरुकता से लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होना है। सोमवार सुबह पुलिस अधिकारी और पुलिस बल मैराथन दौड़ के लिए पुलिस लाइन में पहुंचे थे। पुलिस लाइन से शुरु होकर दौड़ गोपलगंज मोड़, जेपी चौक, अस्पताल मोड़ होते बबुनिया मोड़ होते हुए पुलिस लाइन वापस पहुंच कर समाप्त हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में आम लोग भी रेस देखने के लिए लिए सड़क किनारे खड़े थे। जिस रास्ते से मैराथन गुजरा सड़क किनारे खड़े आम लोगों ने ताली बजा कर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रतिदिन कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, वहीं इसके माध्यम से पुलिस द्वारा आम जनता से जुड़ने और करीब आने की पहल की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali