सिवान शहर में चलाया गया स्वच्छता अभियान, शहरवासियों से डस्टबिन करने की अपील

0

परवेज़ अख्तर/सिवान :
स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत गुरुवार को शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर सभापति सिंधु सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव कुमार, पार्षद लीसा लाल, रंजना श्रीवास्तव समेत अन्य पार्षदों ने शहर के जेपी चौक पर झाडू लगाकर व कचरा का उठाव कर शहरवासियों को जागरुकता के लिए संदेश दिया। अपने संबोधन में नगर सभापति ने कहा कि शहर की स्वच्छता रैंकिग को ऊपर लाने को लेकर शहर में अभियान चलाकर सफाई का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर के लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने शहरवासियों से कचरे को जहां-तहां नहीं फेंक कर इसके लिए डस्टबिन का प्रयोग करने की अपील की। बता दें कि स्वच्छता रैंकिग टीम अगले महीने यानी मार्च में शहर में आएगी। जो शहर की साफ-सफाई, शौचालय एवं कचरे का निष्पादन का जायजा लेगी। उक्त कार्य नगर परिषद द्वारा सही पाए जाने पर ही शहर स्वच्छता रैंकिग में अव्वल आ सकता है। नहीं तो पिछले वर्ष की तरह फिर फिसड्डी बनकर रह जाएगा। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि सफाई के प्रति शहरवासी धीरे-धीरे जागरूक हो रहे हैं। लोग अब कचरे को सड़क पर काफी कम मात्रा में फेंक रहे हैं। जबकि पहले सड़क पर काफी संख्या में लोग कचरा फेंक देते थे। सफाई के प्रति नगर परिषद शहरवासियों को जागरूक करने का कार्य कर रहा है। मौके पर पार्षद व नगर परिषद के कर्मी मौजूद थे।