परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के महबूब छपरा गांव निवासी पूर्व उपप्रमुख सह बीडीसी सदस्य फहीम आलम और तीन अन्य अज्ञात लोगों पर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए मो. नसरुद्दीन ने बड़हरिया थाने में प्राथमिकी कांड सं.207/18 दर्ज कराई है। पीड़ित व्यक्ति गोपालगंज जिला के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छितौली गांव निवासी मो. साकिर के पुत्र हैं। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है। आगे की कार्रवाई वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में की जाएगी। नसरुद्दीन ने अपने बयान में कहा है कि महबूब छपरा निवासी सह पूर्व प्रमुख फहीम आलम और तीन अज्ञात लोगों ने शुक्रवार को उनसे पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की बात कही। इस घटना के बाद से मेरा पूरा परिवार मेरे प्रति दहशत में है। इस संबंध में पूर्व उप प्रमुख फहीम आलम से पूछे जाने पर उन्होंने आरोपों को निराधार बताया।
बड़हरिया के पूर्व उपप्रमुख व तीन पर रुपये रंगदारी मांगने की प्राथमिकी
विज्ञापन