मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहन गोपाल गांव का था रहने वाला
परवेज अख्तर/सिवान:
जंक्शन से एक किमी दूर पश्चिमी आंदर ढाला ओवर ब्रिज समीप शनिवार की सुबह अप रेल लाइन से एक 24 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी मौके पर पहुंची और शव का पंचनमा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहन गोपाल निवासी राज कुमार राम के रूप में हुई। जीआरपी ने मृत युवक के पास से एक सुसाइड लेटर बरामद किया, हालांकि जीआरपी थानाध्यक्ष ने इससे इन्कार कर दिया। मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार की संध्या राजकुमार और उसके परिवार में कुछ अनबन हुआ था। विवाद के बाद राजकुमार घर से सिवान की तरफ निकल पड़ा, और उसने ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली।
इधर स्वजन उसकी पूरी रात खोजबीन करते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। शनिवार की सुबह जीआरपी द्वारा परिजनों को राज कुमार की मौत की सूचना दी गई, परिजन आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और उसकी पहचान की। मौत की सूचना के बाद गांव में मातम पसरा है, वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना के संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात ट्रेन से कटकर युवक की मौत हुई है।जांच में लोगों से यहां पता चल है कि युवक के पास से एक सुसाइड लेटर मिला है जिसमें आत्महत्या करने का जिक्र है। जिसे जीआरपी लेकर गई है। वहीं जीआरपी थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि ट्रेन से कटकर युवक की मौत हुई है। उसके पास से कोई भी सुसाइड लेटर नहीं मिला है।