परवेज अख्तर/सिवान:
बसंतपुर थाना क्षेत्र के शहरकोला-लहेजी गांव के बीच एसएच 73 प र बुधवार की रात हुई जीविका क्षेत्रीय समन्वयक संजय कुमार की हत्या के दूसरे दिन भी क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। सभी जीविका कर्मी के व्यवहार की चर्चा कर रहे थे। इस संबंध में मृतक संजय कुमार की पत्नी रागिनी देवी के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध थाने में अज्ञात के विरुद्ध् प्राथमिकी कांड संख्या 60/ 21 दर्ज की गई है। अब पुलिस इस मामले में समन्वयक के मोबाइल कॉल्स के डिटेल्स के आधार पर संदिग्धों की पहचान कर उनसे पूछताछ करने की तैयारी में है।वहीं पुलिस इसे लूटपाट के साथ किसी अन्य मामले से भी जोड़कर देख रही है। क्योंकि पुलिस के अनुसार घटना स्थल से संजय की बाइक,बैग बरामद हुए।
अपराधी उसे लेकर नहीं भागे।प्रशिक्षु डीएसपी अभिषेक कुमार तथा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि बसंतपुर के जीविका क्षेत्रीय समन्वयक संजय कुमार सिवान में आयोजित विभागीय बैठक के बाद बुधवार की रात अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। तभी लहेजी-शहरकोला के बीच एसए 73 सुनसान जगह पर चार-पांच अपराधियों ने उनकी बाइक रोक ताबड़तोड़ चाकू से मार कर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। घायल को बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां से चिकित्सकों ने घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। स्वजन इलाज के लिए छपरा अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया। स्वजन अपने पैतृक गांव सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली गांव शव का दाह संस्कार कर दिए।